×

आधी रोटी खाएँगे स्कूल जरूर जायेंगे, स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन

आधी रोटी खाएँगे स्कूल जरूर जायेंगे, स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के बच्चों और स्टॉप ने प्रतिभाग किया।


“शिक्षा है सबका अधिकार”,आधी रोटी खाएँगे स्कूल जरूर जायेंगे,हम सब ने यह ठाना है स्कूल जरूर जाना है ।जैसे स्लोगन के साथ बच्चों ने गाव के लोगो को जागरूक किया।
रैली को प्रधानाध्यापिका सविता सक्सेना,अवनीश पाठक ने हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया जो सोनबरसा बाजार, राजभर बस्ती हरिजन बस्ती,चुकहा,होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवनीश पाठक,प्रीति शुक्ला,आरती,पल्लवी,लीलावती देवी,आशा,सुधा,नीलम समेत स्टाप एव बच्चे मौजूद रहे ।

Share this story