×

वाराणसी में गुड टच बैड टच पर साप्ताहिक कार्यशाला सम्पन्न

वाराणसी में गुड टच बैड टच पर साप्ताहिक कार्यशाला सम्पन्न

आशा ट्रस्ट एवं रेड ब्रिगेड की संयुक्त पहल पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम 

वाराणसी। स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित रहने और यौन दुर्व्यवहार से सतर्क रहने के लिए जरूरी बातों की जानकारी कराने  के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट और महिला सुरक्षा पर कार्य कर रही संस्था रेड ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा राजवारी संकुल के  9 स्कूलों में सप्ताह व्यापी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन प्राथमिक विद्यालय कुर्सिया  में शनिवार को हुआ.  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल लगभग 1600 बच्चों ने यौन हमले से बचने के गुर सीखे.  इस दौरान लघु फिल्म, कार्टून, खेल, गीत, पोस्टर आदि के माध्यम से बच्चों मुसीबत के समय चाइल्ड लाइन से सम्पर्क करने के बारे में सचेत किया जा रहा है. 


समापन कार्यक्रम में आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सर्वे के अनुसार 53 प्रतिशत बच्चों ने स्वीकार किया कि वे किसी न किसी प्रकार के  हिंसा के शिकार हुए है, ऐसे में स्कूली स्तर पर बच्चों को सचेत करना जरूरी है.

वाराणसी में गुड टच बैड टच पर साप्ताहिक कार्यशाला सम्पन्न


रेड ब्रिगेड के संयोजक अजय पटेल ने बताया कि  लोगो का यह मानना है कि सिर्फ लडकियों के साथ ही यौन दुर्व्यवहार होता है जबकि यह लड़को के साथ भी बराबर मात्रा में होता है और बड़ी संख्या में शोषण कर्ता भरोसे  के और जानने वाले लोग होते है जिनमे रिश्तेदार, अभिभावक, स्कूलों के शिक्षक आदि होते है.


विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाध्यापक ने मुख्य प्रशिक्षिका सुष्मिता भारती और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर रमेश प्रसाद, दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह,  बृजेश कुमार, अनीता देवी, मनोज यादव, अमित कुमार आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति  रही. 

Share this story