Weather Update: करवट ले सकता है मौसम! आसमान में छाए बादल, वाराणसी में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज

वाराणसी में मौसम लागातार करवट बदल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश ने उमस बढ़ा दी है। साथ ही बारिश के साथ सिहरन भी महसूस हो रही है।
बुधवार को दिन में बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से तापमान में भी कमी दर्ज की गई। दोपहर में धूप रही, लेकिन बादलों की आवाजाही के कारण उसका असर थोड़ा कम रहा।
अधिकतम तापमान बुधवार को कम होकर 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार दो दिन तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
इधर, लंबे समय से स्थिर चल रहे गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अभी भी अधिकांश जगहों पर घाटों का संपर्क आपस में टूटा है।
केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को गंगा का जलस्तर 64.35 मीटर रहा जबकि चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है।