वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर, वाराणसी ने सेवा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाने हेतु एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम में वाराणसी के कई रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। रक्तदाताओं को उनके अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए वॉलंटियर डोनर कार्ड और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
केंद्र के प्रतिनिधियों ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे मानवीय प्रयास निरंतर जारी रहेंगे, जिससे समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूती मिले।
कार्यक्रम में हर्षवर्धन सिंह - विपणन प्रमुख, सत्यप्रकाश सिंह, सुरेश कुमार, अंजलि जैसावर, विशाल कुमार शास्त्री, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. गौरव सिंह (चिकित्सा अधिकारी) उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अश्विनी कुमार सेठ