×

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, बवन बेगाना, वाराणसी में भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

वाराणसी

शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। ब्लड सेंटर की ओर से सभी प्रतिभागियों को स्वैच्छिक दाता कार्ड एवं प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके योगदान को सम्मानित किया जा सके।

कार्यक्रम का नेतृत्व हर्ष वर्धन सिंह (हेड–मार्केटिंग) एवं डॉ. अभिजीत डे (निदेशक) ने किया। शिविर की सफलता में अंकित श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश, सत्यप्रकाश सिंह, सुरेश कुमार, अंजलि जैसावर, विशाल कुमार शास्त्री, डॉ. सुनील गुप्ता तथा डॉ. गौरव सिंह (चिकित्सा अधिकारी) का विशेष योगदान रहा।

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों से समाज में मानवता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी नियमित रूप से रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता करेंगे।

Share this story