Viral Video: यूपी के मंत्री का तल्ख तेवर, ठेकेदार ने कहा पैसे दिए तो जूता जूता मारूंगा, गाली तक दे डाली
वाराणसी। यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कमीशनखोरी के सवाल पर तल्ख तेवर में नजर आते है। उन्होंने ठेकेदार को जूते से मारने तक की बात कर दी। हालांकि वह अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। दरअसल गाजीपुर में ओपी राजभर कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया ने उनसे बात की। बातचीत के क्रम में ओपी राजभर से सड़क की जांच कराए जाने की नौबत आने पर सवाल किया गया।
ठेकेदार ने कहा पैसे दिए तो जूता जूता मारूंगा, यूपी के मंत्री का गाजीपुर में तल्ख तेवर, गाली तक दे डाली#omprakashrajbhar #viralvideo pic.twitter.com/FMlIUneG4E
— Shivam Pandey (@ShivamPandeyVns) December 28, 2024
ओपी राजभर ने जवाब में कहा कि- देखिए आप (जनता) हमसे सड़क खराब होने की शिकायत करती है। हम लखनऊ-दिल्ली से पैसे भेज देते है। जब ठेकेदार सही सड़क का निर्माण नहीं करेगा तो आप फिर हमसे शिकायत करेंगे। एक रिपोर्टर फिर सवाल दाग देता है- मंत्री जी ठेकेदार तो कहते है कि मंत्री जी को वहां दे देते है? इसी बात पर मंत्री ओपी राजभर भड़क जाते है। गाली भरे लहजे में उन्होंने कहा कि बुला लाओ उसे। कह दे कि उसने हमें रुपए दिए है तो जूते-जूते मारूंगा। राजभर ऐसे नहीं घूमता है।