Varanasi News: पुलिस कमिश्नरेट द्वारा समस्त क्षेत्र में वाहन चोरी छिनैती चैन स्नेचिंग के लिए समस्त थाना अध्यक्षों को आदेशित किया गया
Varanasi News: पुलिस कमिश्नरेट द्वारा समस्त क्षेत्र में वाहन चोरी छिनैती चैन स्नेचिंग के लिए समस्त थाना अध्यक्षों को आदेशित किया गया है कि ऐसा कार्य करने वाले विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में लंका पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
ए सी पी भेलूपुर और अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी को प्रिंस कुमार गुप्ता दर्शन करने पहुंचे थे इसके बाद जब बाहर निकले तो इनकी अपाचे बाइक गायब थी। जिसकी सूचना उन्होंने लंका खाने पर दिया। जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया। अपाचे बाइक की ब्रांडी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी।
सर्विलांस के माध्यम से 27 फरवरी को अपाचे बाइक को बरामद कर लिया गया। जिसमें गौरव विश्वकर्म नामक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है। गौरव विश्वकर्मा को अपाचे बाइक के साथ मालवीय शिक्षा निकेतन के पास से पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।