×

Varansi News: बरेका में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव आज, 17 सितम्बर को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव ने बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूजा स्थल पर पहुँचकर भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। बरेका के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों को साफ-सफाई के बाद फूल-पत्तियों, रंग-बिरंगे झंडियों और आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया और आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के सुंदर चित्रों के समक्ष भक्ति, निष्ठा और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए बरेका परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के स्थान पर उनके चित्रों की पूजा की गई। लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप, टूल रूम, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन डिवीजन, स्टोर डिपो, विद्युत और सिविल अनुभाग, अभिकल्प विभाग और टी.टी.सी. में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव को आकर्षक सजावट के साथ धूमधाम से मनाया गया।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रत नाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर इलेक्ट्रिकल मनोज कुमार गुप्ता,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर आर.आर. प्रसाद मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन)  सुनील कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण अरुण कुमार शर्मा मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको एम.के. सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,क्यू एम एस रामजन्म चौबे, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, जन सम्पर्क अधिकारी  राजेश कुमार समेत बरेका के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this story