×

Varanasi News: वाराणसी का व्यास नगर स्टेशन होगा फ्रेट का बड़ा केंद्र, डीएफसी से होगा सीधा जुड़ाव

Varanasi News: वाराणसी का विकास नगर स्टेशन होगा फ्रेट का बड़ा केंद्र, डीएफसी से होगा सीधा जुड़ाव

Varanasi News: वाराणसी का व्यास नगर स्टेशन होगा फ्रेट का बड़ा केंद्र, डीएफसी से होगा सीधा जुड़ाव


Varanasi News: उत्तर रेलवे के व्यास नगर स्टेशन को फ्रेट का बड़ा केंद्र बनाया जाएगा। यही से बड़ी-बड़ी कंपनियों की माल की लोडिंग और अनलोडिंग होगी। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का जुड़ाव भी पीडीडीयूनगर से व्यासनगर की तरफ हो रहा है। इससे मालगाड़ियों की आवाजाही काफी बढ़ेगी, जिसके चलते माल ढुलाई को और गति मिलेगी। वर्तमान में व्यासनगर में मालगोदाम बना है, जहां माल की लोडिंग व अनलोडिंग होती है।

 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के फ्रेट अधिकारियों ने विस्तृत योजना तैयार की है। रेल अधिकारियों के अनुसार आने वाले समय में व्यासनगर स्टेशन मालगाड़ियों का सबसे बड़ा हब होगा। वाराणसी, पीडीडीयूनगर और प्रयागराज की ओर से आवाजाही करने वाली मालगाड़ियां व्यासनगर से होकर ही आगे बढ़ेंगी। डीएफसी की ओर से व्यासनगर में आठ किमी का लंबा फ्लाईओवर प्रस्तावित है। इससे लखनऊ-वाराणसी-प्रयागराज रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही काफी सुुगम होगी।

 

पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयूनगर के यार्ड स्थित डीजल शेड से व्यासनगर तक आठ किमी का फ्लाईओवर बनना है, उस पर से मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें आराम से गुजर जाएंगी। रेल अधिकारियों के अनुसार फ्लाईओवर के निर्माण से मालगाड़ियों की आवाजाही व्यासनगर स्टेशन पर काफी बढ़ जाएगी। इस वजह से माल की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए व्यासनगर स्टेशन सबसे उपयुक्त होगा। यहां से वाराणसी, प्रयागराज और पीडीडीयूनगर के रास्ते बिहार, कोलकाता तक माल आसानी से जा सकेगा।

Share this story

×