वाराणसी में कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर हैं नौनिहाल
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के बलुआ मार्ग स्थित ऐरा पब्लिक स्कूल को जाने वाले मार्ग झमा-झम बारिश के चलते जलमग्न हो गये। जिससे छात्र-छात्राओं को विद्यालय में पठन पाठन के लिये आनें जानें में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ युक्त रास्तों से होकर आनें जानें को मजबूर है। जो आए दिन गिरते पढ़ते रहते हैं, चोटिल होनें के साथ-साथ, ड्रेस खराब हो जा रहा है।
वहीं प्रधानाचार्य श्याम अवतार गौतम एवं विद्यालय के प्रबंधक विनोद शंकर सिंह जी ने बताया कि 2012 से यह रास्ता कच्चा मिट्टी वाला है, जो निचला हिस्सा है, आज भी उसी तरह से जस का तस बनां हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक नें ग्राम प्रधान से इस रास्ते को लेकर कई बार चर्चा किये आश्वासन के बाद भी निराशा ही हाथ लगी। जनप्रतिनिधि इस कीचड़ युक्त रास्ते पर ध्यान दे दें तो बच्चों को राहत मिल सकें। बच्चे देश का भविष्य हैं, इनके बारे में जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिये। जिससे छात्र-छात्राओं को आनें जानें में आसुविधा उत्पन्न ना हो।