वाराणसी में मजदूरी करने आये युवक का ट्रेन से गिरकर कटा पैर, जिला मण्डलीय अस्पताल में भर्ती

वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत सरैया स्थित रेलवे डॉट पुल के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक का पैर कट गया। युवक राकेश पुत्र झुंझुनू राम नाराईना जिला रोहतास का निवासी है। युवक वाराणसी कैन्ट से सासाराम के लिए ट्रेन से सफर करते समय अचानक गिर गया।
जिसके कारण युवक का बाया पैर कट कर अलग हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सरैया चौकी इंचार्ज के के गुप्ता ने घायल युवक को कबीर चौरा मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया और घायल के परिजनों को फोन कर सूचना दिया। युवक की उम्र 28 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक मजदूरी करने के लिए बनारस आया था।
Share this story
×