Varanasi Weather: तपती गर्मी से वाराणसी में लोगों को मिली भारी राहत, महादेव की नगरी में हुई झमाझम बारिश
Aug 17, 2023, 16:38 IST1692270512570

Varanasi Weather: बनारसियों को मिली प्रचंड गर्मी से राहत! पर इंद्रदेव मेहरबान! पूरा शहर में लगा कमर भर पानी।
झमाझम बारिश ने बनारस को दिलाई प्रचंड गर्मी से राहत।
वाराणसी में ठंडी हवाएं से आया तूफान। सूरज की गर्मी से मौसम की ठंडक से मिली राहत। बारिश की संभावना कितनी होगी।
आसमान में बादल छाए हुए हैं। कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। हर दिन की तरह आज काले बादल छाए हैं। मौसम भी ठंडा बना हुआ है।