वाराणसी के कोटवा में भईयालाल पटेल की हत्या को लेकर ग्राम प्रधान शबनम बानो ने की प्रेसवार्ता

वाराणसी। वाराणसी में ग्राम सभा कोटवों में दिनांक 11.02.2025 ईo को मृतक भईयालाल पटेल उर्फ भाईलाल निवासी ग्राम सभा कोटवा थाना लोहता जनपद वाराणसी के निवासी थे, मीडिया से बात करते हुवे कोटवा महिला ग्राम प्रधान शबनम बानो ने बताया कि ग्राम प्रधानी को लेकर मेरे शौहर और मेरे देवर को जबरजस्ती मृतक भईयालाल पटेल उर्फ भाईलाल की हत्या में कोटवा ग्रामीणों द्वारा फसाया जा रहा है ताकि हम आगे प्रधानी न कर सके, मेरे शौहर और मेरे देवर का इस हत्या से कोई मतलब ही नही है, जबकि इस हत्याकांड का खुलाशा 14.02. 2025 को वाराणसी पुलिस कर चुकी है और जिसमे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है।
वही बात की जाए तो वाराणसी पुलिस की तो जब से वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है तब से अपराधियो में खौफ पैदा हो गया है अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यो न हो अपराध करके वाराणसी पुलिस से बच नही सकता है, वही इस हत्याकांड के खुलाशा में लोहता थाना के तेजतर्रार थाना प्रभारी प्रवीन कुमार और कोटवा चौकी प्रभारी का अहम भूमिका है जिसने इस हत्याकांड को मात्र तीन से चार दिन के भीतर ही खुलाशा कर दिया।
वही कोटवा की महिला ग्राम प्रधान शबनम बानो ने बताया कि कोटवा ग्रामीणों द्वारा जानबूझकर मेरे शौहर और मेरे देवर के ऊपर इल्जाम लगाया जा रहा है क्यो की हम लोग मुस्लिम समुदाय से है, वही कोटवा महिला ग्राम प्रधान शबनम बानो ने बताया कि बल्कि मुझे इस बात का बहुत दुख है कि भईयालाल पटेल उर्फ भाईलाल पटेल की जिस तरह निर्मम ह्त्या करके उनके शव को जलाया गया, ये बहुत ही शर्मनाक घटना है मैं इसकी घोर निंदा करती हु, वही कोटवा महिला ग्राम प्रधान शबनम बानो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और बताया की मुझे भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है कि वो किसी के साथ भी अन्याय नही करते है, और मेरे साथ भी अन्याय नही करेंगे।