Varanasi News: भारत विकास परिषद सृजन शाखा के तत्वाधान में आस्था हार्ट क्लिनिक खजूरी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया अयोजन

Varanasi News: भारत विकास परिषद सृजन शाखा का संस्कृति एवं सेवा माह के अंतर्गत आज दिनांक 24 8 2023 को शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मां भारती की आरती कर एवं स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉ बी सक्सेना द्वारा दांत का चेकअप स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत डॉ मोहित सक्सेना एमबीबीएस एम एस एमसीएच सी टी वी एस के आस्था हार्ट क्लिनिक खजूरी में उपस्थित 80 सदस्यों ने निशुल्क प्राइमरी हार्ड चेकअप डायबिटीज चेकअप एवं लिपिड प्रोफाइल का परीक्षण करवा कर लाभान्वित हुए।
अभी तक डॉक्टर मोहित सक्सेना ने लगभग ढाई हजार से अधिक केसेस में सफलतापूर्वक सर्जरी करके मानवता की सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आलोक कांत सिंह राजीव श्रीवास्तव शिवाजी श्रीवास्तव विनोद कुमार सिंह प्राजंलि श्रीवास्तव रंजन श्रीवास्तव शालिनी वर्मा नीरापाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
प्रा. एम. स. सुप्रिया जडिया जी की गरिमांमई उपस्थित रही।