×

Varanasi News: 02 शातिर वाहन चोर लंका पुलिस के शिकंजे में, कब्जे से चोरी की कुल 04 अदद मोटरसाइकिलें बरामद

Varanasi News: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्ररट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अकुश लगाये जाने एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिये गये

Varanasi News: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्ररट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अकुश लगाये जाने एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.11.2023 को लका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो नफर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से थाना लंका क्षेत्र से चोरी की गयी 04 मोटर साइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध विवरण -

1. मु0अ0स0 446/2023 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना लंका, कमि० वाराणसी।

मु0अ0सं0 476/2023 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि० वाराणसी। 2. 3. मु0अ0सं0 477/2023 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-

1. आदित्य पाण्डेय s/o राकेश पाण्डेय निवासी जानकी नगर कालोनी हनुमान मंदिर के पास थाना भेलूपुर वाराणसी व मूल पता-ग्राम, पड़ौती, थाना पहड़िया, जिला कैमूर बिहार उम्र 20 वर्ष ।

2. सुमित पाण्डेय s/o गगा प्रसाद पाण्डेय, निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक घटना 19/11/2023 को समय 16.48 बजे मुरारी चौक बस स्टैण्ड के पास, थाना क्षेत्र लका, कमि० वाराणसी

घटना का संक्षिप्त विवरण-

पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमलोग घूमघूम कर मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं तथा उन्हें बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। बरामदशुदा मोटरसाइकिलों के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब UP65CR7572 अपाचे BHU के इमरजेंसी गेट से दिनांक 14.11.2023 को चोरी किये थे तथा दूसरी गाड़ी UP 65 BS 5093 अपाचे ब्लैक कलर अस्सीघाट के कोविलूर मठ से 15-20 दिन पहले चोरी किये थे। जिन्हें हम लोग बेचने की फिराक में जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

कड़ाई से पूछताछ पर बताये कि अन्य 02 चोरी की मोटरसाइकिलें अपना घर आश्रम के पास खण्डहरनुमा एक मकान में छुपाकर रखें है। जिसको हम लोगो ने चोरी किया था और बेच नही पाये है। अभियुक्तगण की निशादेही पर वाहन संख्या UP 65 BM 2286 डिस्कवर व दूसरी गाड़ी UP 65 AY 9076 सुपर स्प्लेंडर काले-नीले रंग की बरामद की गयी।

विवरण बरामदगी

1. एक अदद टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल ब्लैक कलर संख्या UP65BS5093 इजन न० OE4GE2635246 चेचिस न0 MD634KE46E2G41492 बरामद।

2. एक अदद टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल ब्लैक कलर संख्या UP65CR7572 इंजन न० BE4EH2051105 चेचिस नं0 MD634BE48H2E50483 बरामद।

3. एक अदद बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या UP65BM2286 इजन नं0 PAZPDD79186 ব चेचिस नं0 MD2A51BZ4DPD00481 बरामदा

4. एक अदद सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UP65AY9076 इंजन नं0 JA05EBB9E12433 व चेचिस नं0 MBLJA05EGB9E12166 बरामद।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 बलिराम यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. उ0नि0 अनुजमणि तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

6. उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. हे0का0 संजय कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

8. हे0का0 प्रमोद कुमार गुप्ता, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

9. हे0का0 कृष्णा नन्द राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

10. का0 2537 अमित कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

11. का0 अविनाश मौर्या, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

12. का0 ज्ञानेन्द्र चौधरी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

13. का0 आशीष तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

14. का0 कलम सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्श्रेरट वाराणसी।

Share this story

×