वाराणसी में काशी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, उनके पास से चोरी की 14 मोबाइल फ़ोन बरामद

वाराणसी। 21-07.24 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज ए०पी० सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्याम जीत के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारष्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय चौकी प्रभारी काशी मय हमराह हे0का0 अखिलेश कुमार यादव, हे0का0 अनूप सिंह, काo पंकज शर्मा, का० रामेश्वर राम, का० सुमित सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी व एएसआई धर्मेन्द्र कुमार यादव व का० प्रमोद कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट वाराणसी के रवाना होकर पूर्व में हुई घटनाओं के सम्बन्ध में वार्तालाप करते हुए रेलवे स्टेशन काशी के प्लेटफार्म नं0-1 पर गस्त करते समय प्लेट फार्म नं0-1 के ही पोल नं0-766/59 से उपरोक्त पुलिस टीम के द्वारा तीन नफर अभियुक्तो को चोरी के माल मशस्का सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की जमा तलासी से 104 अदद मोबाइल व 176000 रु० (एक लाख छियत्तर हजार रु० मात्र) चोरी की सामान विक्री का खर्च से बचा शेष धन नगद बरामद हुआ। पहले व्यक्ति का नाम राजन पुत्र हीरालाल डोम निवासी बोनीपुर पोखरा महादेव मंदिर के बगल में थाना सारनाथ जिला वाराणसी उम्र-50 वर्ष के पास से 76000 रु0 नगद तथा वीवो मोबाइल कलर स्काई जिसका imei 10-863500056317014,863500056317006 सम्बन्धित मु0अ0स0-102/24 धारा 379 भादवि व ओप्पो मोबाइल ब्लू कलर जिसका imei no-865343060396635,865343060396627 सम्बन्धित मु0अ0स0-144/24 धारा 379 भादवि और दुसरे व्यक्ति का नाम नाटे डोम पुत्र सुक्खु डोम निवासी कांशीराम आवास थाना शिवपुर जिला वाराणसी उम्र-40 वर्ष के पास से 51000 रु नगद चोरी की सामान विक्री का खर्च के बाद बचा शेष धन सम्बन्धित मु०आ०स०-102/24 धारा 379 भादवि तथा मोबाइल वन प्लस कम्पनी का जिसका imei no-863809077880516,863809077880508 सम्बन्धित मु0अ0स0-113/24 धारा 379 भादवि और तीसरे व्यक्ति का नाम गुल्लु डोम पुत्र सुक्खु डोम निवासी कांशीराम आवास कालोनी थाना शिवपुर जिला वाराणसी उम्र 30 वर्ष के पास से 49000 रु) नगद सम्बन्धित मु0अ0स0-102/24 धारा 379 भादवि तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल ग्रे कलर जिसका imei no-865225067580131,865225067580123
सम्बन्धित मु0अ0स0-120/24 धारा 379 भादवि बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 4।। भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तगणो को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।