वाराणसी में Crypto Currency में इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर हजारों लोगो के साथ करोडो की साइबर ठगी, गैंग का एक सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
वाराणसी। दिनाक 14.05.2024 को वादी राजू कुमार निवासी रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी थाना हाजा पर उपस्थित होकर प्रार्थनापत्र इस आषय से प्रस्तुत किया गया कि उनके व उनके साथियों के साथ BUSD GLOBAL कम्पनी मे BSG Crypto Coin की खरीदफरोख्त/इनवेस्टेमेट कराने के नाम पर करीब 15 करोड रूपये की साइबर ठगी की गयी है जिसके सम्बन्ध मे थाना साइबर क्राइम वाराणसी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा द्वारा की जा रही है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिo वाराणसी एवं प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध कमि० वाराणसी के निर्देशन में तथा श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त कमि० वाराणसी व गौरव कुमार सहायक पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम मे घटना में संलिप्त गैंग के एक सक्रिय सदस्य को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल फोन सिमकार्ड व नकदी बरामद की गयी है।
अपराध करने का तरीका-
घटना में संलिप्त साइबर अपराधियों द्वारा सर्वप्रथम www.busdglobal.com नामक एक फर्जी वेबसाइट बनायी गयी जिसमे BSG नामक Crypto Coin को Vindax Crypto Exchange पर लिस्ट करायी गयी। फिर इनके द्वारा फील्ड मे अपने साथी साइबर अपराधियों की मदद से आमजनमानस को क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट कराने तथा उसमे अत्यधिक लाभ कमाने का झांसा देकर बिहार, झारखण्ड, उत्तराखण्ड आदि जगहो पर कैंप लगाकर लोगो का पैसा इन्वेस्ट कराया गया। प्रारम्भ मे लोगो को हाई रिटर्न दिया गया जिससे लोग ज्यादा लाभ कमाकर पूर्ण रूप से इनके झांसे में आ गये। फिर इन लोगो के द्वारा इन इन्वेस्टरों से अपनी टीम बनाकर इन्वेस्ट कराने के लिए बोला गया इस तरह विभिन्न प्रदेशों से हजारो लोगो की टीम बनकर तैयार हो गई और लोग इन्वेस्ट करते गये तथा उनके ऊपर के लोगो को भारी मात्रा में कमीशन मिलता रहा। इस प्रकार जब कम्पनी मे करोडो रूपये इकट्ठा हो गये तो यह लोग कम्पनी बन्द करके भाग गये तथा लोगो का पैसा डूब गया।