×

वाराणसी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल को उनके कार्यालय में मतदाता पर्ची प्राप्त करायी

varanasi

पोस्टल बैलेट की सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं लोगो से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी

वाराणसी। सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा वाराणसी उत्तरी 388 में 09 से 13 जनवरी तक के मध्य घर-घर मतदाता पर्ची वितरित कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा कमिश्नर दीपक अग्रवाल को आज बुधवार को उनके कार्यालय में मतदाता पर्ची प्राप्त करायी गयी।

वाराणसी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल को उनके कार्यालय में मतदाता पर्ची प्राप्त करायी

इसके साथ ही विधानसभा 388 वाराणसी उत्तरी के अन्य गणमान्य मतदाताओं यथा बूथ संख्या-427 नीलू मिश्रा वर्ल्ड मेडलिस्ट(अन्तराष्ट्रीय एथलीट) स्वीप आइकॉन वाराणसी, बूथ संख्या-47 में लक्ष्मण पुरस्कार प्राप्त मुस्ताक अली (फुटबाल खिलाड़ी), डॉ० शेखर पाण्डेय बूथ संख्या-57, 58 पर पद्मश्री पुरस्कृत बास्केटबाल खिलाड़ी सिंह सिस्टर (प्रशान्ती सिंह एवं प्रतिमा सिंह), बूथ संख्या-77 में विशेष भृगुवंशी (अन्तराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी, श्री के0सी0राय (रिटायर्ड आर्मी कर्नल),( डॉ0 अमरेन्द्र (प्रोफेसर, बी0एच0यू0), डॉ0 ज्योत्सना (प्रोफेसर, काशी विद्यापीठ), श्रीमती भारती रस्तोगी (प्रोफेसर, काशी विद्यापीठ) आदि को परिजनों सहित मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। साथ ही पोस्टल बैलेट की सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी।

Share this story