Varanasi news: शादी और प्री वेडिंग शूट के लिए नया डेस्टिनेशन बना टेंट सिटी, मिलेगा खास पैकेज

शादियों का सीजन शुरू चुका है और इस दौरान कपल अगर प्री वेडिंग शूट न कराएं ऐसे कैसे हो सकता है। जिस हिसाब से ये चलन सेलिब्रिटीज से लेकर लोगों तक आया है, ऐसा लगता है फोटोग्राफर्स के लिए ये आने वाले समय में एक बढ़िया बिजनेस होने वाला है।
अगर आप भी हमारी इस बात से सहमत हैं, तो खुद ये बात जानते होंगे कि शादी से पहले लोगों में प्री वेडिंग शूट का क्या खुमार चढ़ा है, हर कोई एक अच्छी लोकेशन पर बढ़िया फोटोशूट कराना चाहता है।
लेकिन इसमें भी हम सभी को एक बजट चाहिए, क्योंकि इसके कुछ दिन बाद शादी में जो पैसे जाने वाले हैं उसकी कल्पना तो कोई नहीं कर सकता। लेकिन जो चीज हमारे हाथ में है, उसमें हम थोड़ी समझदारी दिखा सकते हैं।
अगर आप भी प्री वेडिंग शूट का मन बना रहे हैं, तो गंगा घाटों पर प्री वेडिंग शूट और काशी में अपनी शादी को यादगार बनाने वालों के लिए गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी एक नया डेस्टिनेशन बनकर उभरेगी।
इसके लिए टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी शादी और रिसेप्शन के लिए खास पैकेज दे रही है।
काशी में आकर शादी करने और गंगा घाटों पर प्री वेडिंग शूट कराने का रुझान लोगों में खास तौर से बढ़ा है। घाट, मंदिर और सारनाथ आदि जगहों पर प्री वेडिंग शूट के लिए भी दूर दूर से लोग आ रहे हैं।
ऐसे में पर्यटकों के लिए टेंट सिटी भी नया डेस्टिनेशन बनेगी। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी की कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा ने बताया कि टेंट सिटी में शादी के लिए एक प्लान तैयार किया गया है। इसमें शादी की बुकिंग कराने वालों को बनारस की थीम पर पूरी व्यवस्था दी जाएगी। जबकि अपनी पसंद के व्यंजनों के लिए उन्हें अलग से खर्च करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि दिन में शादी और रात में रिसेप्शन करने वालों को भुगतान में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही टेंट सिटी में प्री वेडिंग शूट की सुविधा भी दी जाएगी। प्रशासन ने भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टेंट सिटी में शादी के लिए आकर्षक स्कीम देने का सुझाव दिया है।