×

वाराणसी गंगा नदी में नहाने गया किशोर डूबा, साथी छोड़कर भागे

वाराणसी गंगा नदी में नहाने गया किशोर डूबा, साथी छोड़कर भागे

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चंद्रावती स्थित रामपुर में अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने गया किशोर गहरे पानी में डूब गया। यह देख उसके साथी दहशत में आकर यहा से भाग लिये। इस हृदय विदारक घटना से स्वजन बेहाल है।चौबेपुर थाने के उगापुर / पंडापुर गांव निवासी अमरजीत पुत्र जोगेन्दर यादव उम्र 18 अपने दोस्तों अमन प्रियांशु और मोहित के साथ एक बाईक से सुबह 11 बजे चंद्रावती के रामपुर मे गंगा स्नान करने गया था। तीनों दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे कि अमरजीत गहरे बहाव में चला गया। उसे डूबता देखकर दहशत के मारे उसके दोस्त वहां से तेजी से भाग लिये। सूचना मिलने पर पहुंचे एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर डूबे किशोर की खोज में लगे है।

खबर लिखे जाने तक डूबे किशोर को गंगा नदी से बरामद नहीं किया जा सका था। वही मृतक के घरवालों का आरोप था कि उसके अमरजीत को उसके दोस्त घर से बुला ले गए थे और उसके डूबने की बात भी घर में नहीं बताई। घटना से मां मुन्नी देवी व बहन प्रियंका और गुंजा का रो-रोकर बुरा हाल होये जा रहा था वह दो भाई दो बहन में चौथे नंबर का था।

Share this story