Varanasi News: IIT BHU में छात्रा से छेड़छाड़, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
Nov 2, 2023, 17:14 IST1698925465966

Varanasi News: राजपूताना हॉस्टल के बाहर 2000 छात्रों का प्रोटेस्ट, कहा- रात 2 बजे लड़की के साथ गलत हरकत की।
IIT-BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। करीब 2000 से ज्यादा छात्रों कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही क्लोज कैंपस की मांग की। कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।
गुरुवार को IIT एक्टिविटी सेंटर राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे। विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे।