×

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

कड़ी सुरक्षा के बीच मां काली की प्रतिमा का विसर्जन

 

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

 

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

Varanasi News: नवसंघ क्लब की काली प्रतिमा ढोल-नगाड़े की थापों के बीच गुरुवार को देर रात मैदागिन स्थित कंपनी बाग सरोवर में विसर्जित कर दी गई। देवनाथपुरा की तंग गलियों से निकलने वाली इस विसर्जन यात्रा में शामिल श्रद्धालु जहां धार्मिक उद्घोष कर रहे थे वहीं ढोल- नगाड़ों की थापों पर नृत्य करने वालों का उत्साह देखते बन रहा था।

विसर्जन मार्ग पूरी तरह श्रद्धालुओं से अटा-पटा था तो पर्याप्त संख्या पुलिस बल प्रतिमा को गन्तव्य तक पहुंचाने में लगा हुआ था। विसर्जन यात्रा देवनाथ पुरा की तंग गली से बड़ी ही सावधानी से पांडेयहवेली-गोदौलिया मुख्य मार्ग पर लाई गई। गली में प्रतिमा की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात था। 

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

गुरुवार को नवसंघ क्लब की काली प्रतिमा कड़ी सुरक्षा के बीच रात 11 बजे के बाद विसर्जित की गई। देवनाथपुरा की तंग गली में स्थापित पूजा पंडाल में मां काली की सुबह पूजन अर्चन के बाद दोपहर में महिलाओं ने मां संग सिंदूर खेला। फिर शाम को 4:30 बजे से तंग गली से मां के जयकारे के साथ मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई।

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

विधि-विधान पूर्वक पूजन सम्पन्न कर काली प्रतिमा को रवाना किया। काली प्रतिमा मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, चौक, बुलानाला, मैदागिन होते देर रात कंपनी बाग स्थित सरोवर पर पहुंची। आरती के बाद भक्‍तों मां काली का विसर्जन किया। सुरक्षा की दृष्टि से एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय व अन्य पुलिस अधिकारी चक्रमण कर रहे थे।

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

विसर्जन स्थल पर भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रतिमा का दर्शन करने के लिए पूरा बाग श्रद्धालुओं से भरा था। एनडीआरएफ और कमिश्नरेट पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता मुश्तैद थे। परिक्रमा के बाद माता की शोभायात्रा आगे रवाना हुई। विधायक सौरभ श्रीवास्तव और अंबरीश सिंह भोला ने मां की आरती उतारी। प्रतिमा चौक, बुलानाला, मैदागिन होते रात 11 बजे कंपनी बाग स्थित सरोवर पर पहुंची। आरती के बाद भक्तों मां काली का विसर्जन किया।

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

Varanasi News: वाराणसी में चर्चित नवसंघ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता

Share this story