वाराणसी में ट्रेन की चपेट में आनें से एकलौते पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन के लाईन नंबर दो पर मालगाड़ी की चपेट में आनें से हेमन्त कन्नौजिया उम्र 28 वर्ष पुत्र दीनानाथ कन्नौजिया निवासी ग्राम पंचायत चौबेपुर की ट्रेन की चपेट में आनें से दर्द नाक मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक हेमंत कन्नौजिया की अभी शादी नहीं हुयी थी। वह मानसिक रुप से बिमार चल रहा था।
उसका इलाज कबीर चौरा से दवा चल रही थी। मौकेपर पहुँची जी.आर.पी पुलिस नें अग्रिम कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक दो बहन पर एक लौता भाई था। पिता दीनानाथ कन्नौजिया चौबेपुर स्थित कपड़ा धोकर किसी तरह अपनें परिवार का भरणपोषण करते हैं।
Share this story
×