Varanasi Sex Racket: वाराणसी में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल से 10 लड़के व 10 लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाईं
Varanasi Sex Racket: वाराणसी। जनपद सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया क्षेत्र के रंजीत होटल में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलने की सूचना पर एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यान के नेतृत्व में सिगरा और चेतगंज पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी की।
इस छापेमारी में पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में 10 युवतियों और 10 युवकों को हिरासत में लेकर सिगरा थाने पहुंची है और पूछताछ जारी है।
वहीं एडीसीपी काशी जोन की छापेमारी की सूचना के बाद चेतगंज और सिगरा क्षेत्र में होटलों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। एडीसीपी के छापेमारी की खबर से स्पा के आड में देहव्यापार चलाने वालों के बीच भी खलबली मच गई है।
वहीं पुलिस होटल के खिलाफ भी पत्राचार करने की तैयारी में है। एडीसीपी काशी जोन जैसे ही महिला पुलिसकर्मियों के साथ रंजीत होटल पहुंची तो उन कमरों में बाहर से ताले लगा दिए गए, जिसमें अंदर युवक और युवतियां थी। पुलिस की कड़ाई के बाद जब कमरे खोले गए तो होटल के आड में चलने वाले गंदे काम का पर्दाफाश हो गया।
एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यान ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रंजीत होटल में सेक्स रैकेट या उससे सम्बंधित चीजों के लिए वहां युवक-युवतियां हो सकती है।
मौके पर टीम बनाकर मौके पर पहुंचा गया तो सीसीटीवी देखने के बाद जब रूम की तलाशी ली गई तो आपत्तिजनक स्थिति में युवक और युवतियां पकड़ी गई है अभी पूछताछ जारी है।
यहां देखें वीडियो...
वाराणसी में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मलदहिया क्षेत्र स्थित रंजीत होटल से 10 लड़के व 10 लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाईं#VaranasiNews#VaranasiSexRacket#SexRacket pic.twitter.com/oJamhNMwVh
— Live Bharat News (@livebharatnews) August 4, 2024