Varanasi school time change News: वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव, अब इतने से इतने बजे तक ही चलेगा स्कूल

वाराणसी। जनपद में भीषण गर्मी और लू चलने के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। आपको बता दें की अब जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेंगे।
वाराणसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सोमवार को देर शाम इसका आदेश जारी कर दिया है।
डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड सहित सभी निजी, सरकारी विद्यालयों में लागू होगा। वहीं सभी को इसका कड़ाई से अनुपाल करने को कहा गया है।
अप्रैल की गर्मी अब मई-जून का एहसास करा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कल से वाराणसी में बादल छाने के साथ हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, अगले 3 दिन तक बादल छाने के आसार हैं। हालांकि कि कुछ स्पष्ट नहीं है कि बारिश होगी या नहीं।
सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक हीट वेव से कैसे बचे
दोपहर में 12:00 से 3:00 बजे तक हीट वेव का असर सबसे ज्यादा होता है। चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से बचे।
बाहर निकलने पर चाय, कॉफी, अल्कोहल, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजों के सेवन न करें। आपके शरीर में पानी की कमी कर सकती है।
रात का खाना सुबह हरगिज न खाए। यह आपकी इम्युनिटी को कमजोर कर सकता है।
बाहर निकलें या न नहीं, मगर पानी खूब पीएं। नहीं तो ऐसे लोगों को हीट वेव का ज्यादा खतरा है।
हल्के सूती कपड़े और उनका रंग भी हल्का हो। ऐसे ही कपड़े पहनकर बाहर निकले। साथ में चश्मा, जूता-मोजा और छाता लेकर निकले। साथ में एक बॉटल में पानी रखें।
शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ओआरएस का घोल लें। घर पर बने ड्रिंक्स यानी कि छांछ, लस्सी और नींबू पानी का ही उपयोग करें।