वाराणसी रोहनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

संवाददाता - सुजीत सिंह
वाराणसी। जनपद के रोहनिया थाने के थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र को मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। कि NH2 पर इलाहाबाद से बिहार की तरफ जा रहे ट्रक में अवैध शराब है। जानकारी मिलते ही विमल कुमार मिश्र ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ,आखिरी चौकी इंचार्ज को सूचित किया।
और त्वरित कार्रवाई करने की सलाह दी। जिसके फलस्वरूप अखरी पुलिस चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए लठिया बाईपास चौराहे पर अपनी टीम के साथ तैयार होकर वाहन चेकिंग करने लगे । चेकिंग के दौरान इलाहाबाद की तरफ से आ रही ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक रूकने के बजाय और भागने लगी।
इस पर पीछा किया गया तो कुछ दूर जाकर ट्रक खड़ी करके उसमें से निकले दो युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके उनको पकड़ लिया। पकड़ने के बाद से पूछताछ की गई । इसमें पता चला कि दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।
यह दोनों हरियाणा से बिहार के लिए अवैध शराब ले जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार करके ट्रक और उसमे मिली अली अवैध शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और दोनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।