×

Varanasi Railway news: कैंट स्टेशन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक! दूसरे स्टेशनों से चलेंगी ट्रेनें, कई ट्रेनें हुई निरस्त, चेक करें ट्रेनों की लिस्ट...

varanasi news,varanasi,varanasi railway station,varanasi latest news,latest news,breaking news,varanasi news today,hindi news,up news,varanasi hindi news,varanasi crime news,varanasi news live today,varanasi breaking news,news,top news,indian railways,railway news,kashi railway station,today news,eastern railway news,| varanasi news,varanasi local news,today varanasi live news,live news,varanasi top news,indian railways news,ani news

वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक (एनआई) के कारण एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा।  पहले चरण में एक्सप्रेस समेत चार पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। एक से 13 सितंबर तक गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस और एक सितंबर से 16 अक्तूबर तक वाराणसी-आसनसोल मेमू, एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक बनारस-भटनी पैसेंजर और गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू निरस्त निरस्त रहेंगी।

कैंट स्टेशन पर एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि 30 वर्ष के बाद यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू हो रहा है। पहले चरण का काम एक से 10 सितंबर तक होगा। इस अवधि में प्लेटफॉर्म संख्या तीन पूरी तरह से निष्क्रिय रहेगा। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने से सभी रेलवे लाइनें सीधी हो जाएंगी। लोहता, शिवपुर और बनारस स्टेशन से आवाजाही करने वाली ट्रेनों को आउटर पर देर तक रोकने से मुक्ति मिल जाएगी। इससे एक लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा होगी।

एडीआरएम और स्टेशन निदेशक ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के जरिये होगा। पॉवर केबिन से यह व्यवस्था संचालित होगी। एक तरह से कहा जाए तो कंप्यूटराइड सिस्टम से पॉवर केबिन लैस हो जाएगा। पहले कर्मी अपनी सीट से खड़े होकर बटन दबाकर ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाते थे, अब अपने कुर्सी पर बैठे ही माउस के जरिए ट्रेनों को प्लेटफॉर्मों पर प्लेस कर सकेंगे। ऐसा सिस्टम शिवपुर स्टेशन पर है।

कैंट स्टेशन पर पहले और यार्ड रिमॉडलिंग के बाद

स्टेशन पर पहले नौ थे प्लेटफॉर्म। यार्ड रिमॉडलिंग के बाद इनकी संख्या 11 हो जाएगी। पहले तीन ही प्लेटफॉर्म फुल लेंथ के थे। अब 11 हो जाएंगे। 24 कोच की ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी। पहले 12 रनिंग लाइनें थी।

अब 15 हो जाएंगी। पहले दो गुड्स लाइनें थीं। इनकी संख्या छह हो जाएंगी। पहले वॉशिंग की चार लाइनें थी। अब आठ हो जाएंगी। फुल लेंथ की दो वॉशिंग लाइनें थीं। इसकी संख्या आठ हो जाएगी। पहले तीन स्टेबलिंग लाइन थी, अब आठ हो जाएगी। नौ डायमंड क्रॉसिंग थे। आठ खत्म होकर एक रह जाएगी। कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से लैस होगा पॉवर केबिन। 

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

इन ट्रेनों के बदले मार्ग बदले

कैंट स्टेशन से होकर गुजरने वाली 14017/18 रक्सौल-आनंद विहार सद्भवना एक्सप्रेस एक सितंबर से 12 अक्तूबर तक वाया अतरौली रोड-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते, 14007/08 और 14015/16 सद्भवना एक्सप्रेस एक सितंबर से 13 अक्तूबर तक वाया अतरौली रोड-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते अप-डाउन करेगी।


18201/02 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस एक सितंबर से 13 अक्तूबर तक वाया प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या और नौतनवां के रास्ते आवाजाही करेगी। एक सितंबर से 18 अक्तूबर तक 19091/92 हमफसर एक्सप्रेस, 19489/90 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया जीवनाथपुर, कैंट, जौनपुर और औड़िहार के रास्ते आवाजाही करेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • वाराणसी-आसनसोल मेमू 31 अगस्त से 15 अक्तूबर तक

  • बनारस-भटनी और गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम पैसेंजर एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक

  • वाराणसी सिटी-भटनी एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त से 14 अक्तूबर तक

  • नई दिल्ली जाने वाली महामना एक्सप्रेस 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 सितंबर और 3, 5, 7, 10, 12 व 14 अक्तूबर

  • एकतानगर जाने वाली महामना 14, 21 व 28 सितंबर और 5 व 15 अक्तूबर को

  • मैसूर एक्सप्रेस 14, 16, 21, 23, 28 व 30 सितंबर और 5, 7, 12 व 14 अक्तूबर को

  • अर्चना एक्सप्रेस 9,12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्तूबर को

  • दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक

  • माल्दा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस 15, 22 व 29 सितंबर और 6 व 13 अक्तूबर

  • माल्दा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्तूबर

  • हरिहर एक्सप्रेस 11, 14, 18, 21, 25 व 28 सितंबर व 2, 5, 9, 12 व 16 अक्तूबर

  • शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19 व 28 सितंबर और 3 व 10 अक्तूबर

  • गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक

  • गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 11, 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्तूबर

  • कामाख्या एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर और 4 व 11 अक्तूबर

  • छपरा स्पेशल क्लोन 11, 18 व 15 सितंबर और 2 व 9 अक्तूबर

  • छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक

  • जलियावाला बाग एक्सप्रेस 18, 20, 25 व 27 सितंबर और 4, 6, 11 व 13 अक्तूबर

  • बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 21, 25 व 28 सितंबर और 2, 5, 9 व 12 अक्तूबर

  • बनारस-रांची एक्सप्रेस 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 व 30 सितंबर और 1, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 15 व 19 अक्तूबर

  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1 व 8 अक्तूबर

  • उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर और 4 व 11 अक्तूबर

  • पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 20, 24 व 27 सितंबर और 1, 4, 8 व 11 अक्तूबर

  • बनारस-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1, 8 व 15 अक्तूबर

  • बनारस-बक्सर मेमू 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक

  • बलिया-दादर स्पेशल 22, 24, 27 व 29 सितंबर और 1, 4, 6, 8, 11, 13 व 15 अक्तूबर

  • गोरखपुर-दादर स्पेशल 21, 23, 25, 26, 28 व 30 सितम्बर और 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12, 14 व 16 अक्तूबर

  • छपरा-जालना स्पेशल 22 व 29 सितंबर और 6 व 13 अक्तूबर

  • बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल 21 व 28 सितंबर और 5 व 12 अक्तूबर

  • बरौनी फेयर स्पेशल 19 व 26 और 3 व 10 अक्तूबर

  • अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्तूबर

  • ओखा-नहारलगुन स्पेशल 19 व 26 सितंबर और 3 व 10 अक्तूबर

  • शब्दभेदी एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7, 14, 21 व 28 सितम्बर और 5 व 12 अक्तूबर

Share this story

×