×

वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी: महज चार घंटे में चोरी हुई बाइक बरामद

वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी: महज चार घंटे में चोरी हुई बाइक बरामद

वाराणसी। जनपद के रोहनिया पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए चोरी की बाइक को मात्र चार घंटे के भीतर बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे भदवर क्षेत्र से एक ब्लैक कलर की पल्सर बाइक (नंबर UP65 AK1524) व पैशन प्रो (UP50 U 3016) गुमशुदा हो गई थी। बाइक की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह के निर्देशन और भदवर चौकी इंचार्ज राम कुमार पांडे की सक्रियता से पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

चौकी इंचार्ज राम कुमार पांडे ने कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों के बाद बाइक को बरामद कर वाहन स्वामी को सौंप दिया। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और विश्वास और मजबूत हुआ है।

स्थानीय जनता ने रोहनिया थाना प्रभारी और भदवर चौकी इंचार्ज की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की इस तेज़तर्रार कार्यप्रणाली से अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।

Share this story