Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने किया खुलासा, लूट की घटना में शामिल शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार
वाराणसी। थाना लोहता क्षेत्रान्तर्गत सिरसा बाजार के पास आभूषण व्यवसायी से लूट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। शातिर लुटेरा महेश गुप्ता पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो गया है। उसके कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर, 2 जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस, लूट के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई तथा प्रकाश में आये लूट में शामिल 4 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1 किलो 580 ग्राम सफेद धातु के आभूषण तथा लूट की घटना में प्रयुक्त दूसरी मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान आज दिनांक 17.11.2024 को समय करीब 02.30 बजे वीरसिंहपुर वरुणा पुल के पास से थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महेश गुप्ता पुत्र स्व० आशा राम गुप्ता निवासी ग्राम कोरउत थाना लोहता जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
आज रात्रिगश्त में मामूर उपनिरीक्षक विशाल सिंह तथा उपनिरीक्षक अनुज शुक्ला के नेतृत्व में 12 पुलिस टीमों द्वारा क्रमश. वीरभानपुर तथा कोरउत बाजार में संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी समय लगभग 01.22 बजे आरटी सेट से दूसरी टीम द्वारा सूचना दी गयीं कि दो संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस द्वारा रोकने पर नहीं रूके तथा असलहा लहराते हुए एक मोटर साइकिल से कोरउत गेट से वीरसिंहपुर वरूणा पुल की तरफ भाग रहे है जिसका पीछा पुलिस टीम द्वितीय कर रही है। इस सूचना पर उ0नि0 विशाल सिंह के नेतृत्व में प्रथम पुलिस टीम वरूणा पुल के पास नाकाबन्दी कर चेकिंग करने लगी तभी एक मोटरसाइकिल बहुत तेज रफ्तार से वरूणा पुल की तरफ आते हुए दिखायी दी।
जिसे पुलिस वालों द्वारा टार्च की रोशनी डालकर रुकने को कहा गया तो मोटरसाइकिल सवार तेजी से मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे कि मोटरसाइकिल हड़बडाहट में फिसल कर गिर गयी कि इतने में बदमाशों का पीछा करने वाली दूसरी पुलिस टीम को अपनी तरफ आते देख मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश ने हाथ में लिए हुए असलहा से लक्ष्य साध कर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर लगातार दो फायर किये जिससे पुलिस वाले बाल बाल बच गये।
तब पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम को सहायता हेतु अतिरिक्त पुलिस बल के लिये बताया गया तथा बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो मोटरसाइकिल चालक बदमाश ने भी पुलिस पार्टी पर एक फायर कर दिया तब आत्मरक्षार्थ न्यूनतम बल के सिद्धान्त का पालन करते हुए एवं अभियुक्तगण के जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस वालों द्वारा फायर किया गया तो दोनो में से एक बदमाश जमीन पर गिर गया और चिल्लाया कि शिवम तुम भागो, मेरे पैर में गोली लग गयी है।
तब मोटरसाइकिल चालक बदमाश अंधेरे व झाडी झंखाड का फायदा उठाते हुए मौके से पुल के नीचे की तरफ भागने में सफल रहा। पुलिस वालों द्वारा मौके पर जाकर घायल बदमाश को देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी, खून निकल रहा है, जमीन पर पड़ा कराह रहा था तथा पास में ही एक पिस्टल 32 बोर, दो खोखा कारतूस 32 बोर व कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न. UP62J2137 पडी थी। जमीन पर पड़े बदमाश से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम महेश गुप्ता पुत्र स्व. आशा राम गुप्ता निबासी ग्राम कोरउत थाना लोहता जनपद वाराणसी बताया।
बदमाश ने यह भी बताया कि मैने अपने साथी 01. शिवम यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी गिरीधरपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी 02. अभिषेक राजभर पुत्र काशी राजभर निवासी परमपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी 03. जयहिन्द उर्फ अजगर पुत्र चन्दन राजभर निवासी ग्राम परमपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी 04. कौशल राजभर पुत्र सुजीत राजभर निवासी परमपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी के साथ मिल कर दिनांक 05.11.24 को सिरसा गाँव के पास समय करीब 08.30 बजे रात्रि एक मोटरसाकिल सवार स्वर्ण व्यवसायी का बैग लूटा था जिसमें सोना चाँदी के आभूषण थे। प्रकाश में आये लूट की घटना में शामिल शेष अन्य 04 अभियुक्तगण अभिषेक राजभर, जयहिन्द उर्फ अजगर, कौशल राजभर एवं अर्जुन सेठ को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 17.11.2024 को समय करीब 11.45 बजे दयापुर नकई बार्डर पर बंद पड़ी खंड़हरनुमा फैक्ट्री से लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से सर्राफा व्यवसायी से लूटे गये आभूषण वजनी करीब। किलो 50 ग्राम सफेद धातु बरामद हुए हैं एवं लूट की घटना में प्रयुक्त दूसरी मोटर साइकिल रजि० नं. यूपी 65 एफबी 1580 अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद की गयी है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त महेश गुप्ता ने बताया कि मैने अपने साथी 01. शिवम यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी गिरिधरपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी 02. अभिषेक राजभर पुत्र काशी राजभर निवासी परमपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी 03. जयहिन्द उर्फ अजगर पुत्र चन्दन राजभर निवासी ग्राम परमपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी 04. कौशल राजभर पुत्र सुजीत राजभर निवासी परमपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी के साथ मिल कर दिनांक 05.11.2024 को सिरसा गाँव के पास समय करीब 08.30 बजे रात्रि एक मोटरसाकिल सवार स्वर्ण व्यवसायी का बैग लूटा था जिसमें सोना चाँदी के आभूषण थे।
उस स्वर्ण व्यवसायी की लूटने की योजना अर्जुन सेठ उर्फ दयालू सेठ पुत्र लाल बहादुर सेठ निवासी ग्राम कोरउत थाना लेहता जनपद वाराणसी ने बनायी थी तथा बताया था कि स्वर्ण व्यवसायी दीपक सेठ जिसकी दुकान महेशपुर लहरतारा में हैं रोजाना अपनी दुकान बन्द कर शाम को अपने साथ दुकान का आभूषण लेकर अपने घर ग्राम कोरउत आता है।
यदि उसको लूटेंगे तो काफी माल मिलेगा। इस योजना को मैने अपने चारो साथियों को बता कर सबके साथ मिल कर अर्जुन सेठ की सूचना पर स्वर्ण व्यवसायी दीपक सेठ को लूटा था लूट की घटना कारित करते समय मेरे पास यही मोटरसाइकल थी जिसपर मैं और शिवम आज जा रहे थे, दूसरी मोटरसाइकिल कौशल राजभर की थी। लूटने के बाद हम सभी छः लोगो ने आभूषणों को बांट लिया था। मेरे हिस्से में 09 जोडी पायल, 11 जोड़ी मीना, 02 चैन सफेद धातु की एवं 01 पीली धातु का लाकेट आया था जिसे लेकर आज मैं अपने साथी शिवम यादव के साथ अपनी बहन के घर जा रहा था कि
रास्ते में पुलिस चेकिंग को देखकर हम लोग वीरसिंहपुर वरुणा पुल की तरफ भागे तथा सामने से हमे पुलिस टीम ने घेर लिया, अपने को पुलिस से घिरता देख कर मैने और शिवम ने पुलिस पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर किया था, पुलिस ने भी हमारे ऊपर जवाबी फायर किये जिससे मेरे पैर में गोली लगने के कारण मैं गिर गया जबकि शिवम मौके से झाडी झंखाड व अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।