वाराणसी में पुलिस की सख्ती, डीआईजी ने किया पैदल गश्त, अतिक्रमण हटाने के दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। आगामी दीपावली और डाला छठ पर्व के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार को कमिश्नरेट वाराणसी के डीआईजी शिवहरी मीणा ने कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया।
डीआईजी के साथ एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी कोतवाली डॉ. अतुल रंजन त्रिपाठी, और कोतवाली प्रभारी दया शंकर सिंह मय फोर्स मौजूद रहे। अधिकारियों ने मैदागिन चौराहा, विशेश्वरगंज, हरतिर्थ चौराहा सहित प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए सड़कों और फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी मीणा ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सड़क और पटरी से सभी अतिक्रमण तुरंत हटवाए जाएं, ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि -
जो दुकानदार दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
डीआईजी ने ठेला-खोमचा लगाकर सड़क जाम करने वालों को भी फटकार लगाई और उन्हें वेंडिंग जोन में जाकर दुकान लगाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारियों का यह पैदल गश्त न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास है, बल्कि त्योहारों के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की एक सख्त पहल भी है।