Varanasi News: लंका थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुए हत्या के संदर्भ में दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
                      
                    Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिनेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आर०एस० गौतम पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में य अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.08.2023 को ग्राम नरोत्तमपुर स्थित खेत में मिली एक अज्ञात नवयुवक की लाश के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0324/2023 धारा 302 भा0द0वि० के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उ0नि० कुंवर अंशुमान सिंह, चौकी प्रभारी रमना, उ०नि० प्रणव पाण्डेय, हे०का० जितेन्द्र सिंह, का० विरेन्द्र यादव, का० अमित शुक्ला मय फोर्स द्वारा विवेचना से प्रकाश में आये वांछित आरोपीगण की तलाश के क्रम में चौकी क्षेत्र रमना में आपस में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास की इस सूचना पर कि साहब आपके थाना क्षेत्र में जो जघन्य हत्या की घटना हुई है उसके अभियुक्तगण मोनू कुमार व दीपक कुमार इस समय बजबजा प्लांट के पास निर्मार्णाधीन स्थान पर मौजूद हैं जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है। यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं।"
विश्वास कर पुलिस बल के द्वारा घेराव दबिस देते हुए पकड़ने का प्रयास किया कि हम पुलिस वालों को देखकर भागना चाहे कि आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो व्यक्तियों को बजबजा प्लाण्ट के पास स्थित सड़क के पास से पकड़ लिया गया।
नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मोनू कुमार पुत्र श्रीनाथ निवासी नरोत्तमपुर थाना लंका वाराणसी उम्र 22 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र श्रीनाथ निवासी नरोत्तमपुर थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 19 बताया। पकड़े गए आरोपीगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 20.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
                          