×

वाराणसी पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, उनके पास से चोरी की मोबाइल फ़ोन बरामद

वाराणसी पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, उनके पास से चोरी की मोबाइल फ़ोन बरामद

वाराणसी। थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 822/24 धारा 304(2) बी०एन०एस० व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बी0एन0एस0) थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित 03 नफ़र वांछित अभियुक्तगण 01. दीपक गौतम पुत्र संजय प्रसाद निवासी ग्राम गौरा (लखराव) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, 02. रंजित कुमार पुत्र पप्पू निवासी ग्राम गौराकला (लखराव) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व 03. आशीष राजभर पुत्र नान्हू राजभर ग्राम निवासी गौरा कला (लखराव) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-28.12.2024 को समय करीब 13.30 बजे पनिहरी बाग थाना चौबेपुर वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 01 अदद मोबाईल फोन बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


दिनांक 28.12.2024 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने दिनांक-26.12.2024 की रात्रि समय 20.00 बजे हड़ियाडीह के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों द्वारा वादी मुकदमा/प्रार्थी का मोबाइल vivo-y 28 छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0 0822/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 कमल सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।

तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनों ने मिलकर दिनांक- 26/12/2024 को हड़ियाडीह के पास से एक साइकिल सवार व्यक्ति का मोबाइल छीना था, उसी के डर से आप लोगों को देखकर हम गाड़ी पीछे मोड़कर भागना चाह रहे थे लेकिन आप लोगों के द्वारा हमे पकड़ लिया गया। यह वही मोबाइल है जिसको हम लोगों ने उस दिन साइकिल सवार व्यक्ति से छीना था।

Share this story

×