वाराणसी में लूट और चोरी के मामलों का पर्दाफाश, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, आभूषण और नगदी बरामद
वाराणसी में चोरी और लूट के मामलों का खुलासा, 25 हजार का इनाम पाने वाला शातिर अपराधी विजय श्रीवास्तव गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से चोरी किए गए आभूषण, नगद 89,000 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के तहत चल रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट की देखरेख में, कैंट और लालपुर पाण्डेयपुर थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने आज 28 सितंबर 2024 को प्लेटफार्म नंबर 9 से विजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त विजय श्रीवास्तव (पुत्र दिलीप श्रीवास्तव) वाराणसी के नवलपुर बसही, थाना शिवपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से सफेद और पीली धातु के आभूषणों सहित अन्य चोरी का सामान बरामद किया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध स्वीकार किए, जिसमें उसने जून और अगस्त 2024 में हुई चोरी की घटनाओं को कबूल किया।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।
गिरफ्तार अभियुक्त:
विजय श्रीवास्तव, उम्र 27 वर्ष, निवासी पाण्डेय विहार कॉलोनी, नवलपुर बसही, थाना शिवपुर, वाराणसी।
बरामदगी:
1. सफेद और पीली धातु के आभूषण (02 पीली धातु की चेन, 02 अंगूठी, 01 जोड़ी टफ्स, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछिया)।
2. नगद 89,000 रुपये।
3. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो पैशन एक्स प्रो, नंबर UP65DD 9738)।
पुलिस टीम:
थाना कैंट और थाना लालपुर पाण्डेयपुर के अधिकारी और कांस्टेबल इस कार्रवाई में शामिल थे, जिन्होंने विजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया और चोरी के मामलों का खुलासा किया।