×

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध गांजे के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध गांजे के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। थाना रोहनिया व एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कल 65.772 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रू0) के साथ 03 नफ़र अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहनों को सीज़ किया गया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया व एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक-26.09.2024 को समय करीब 01.40 बजे हेरिटेज हास्पिटल भदवर के आगे अण्डर पास थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी से 03 अभियुक्तगण 1. अजय आलोक मण्डल पुत्र विमल मण्डल निवासी-म0नं0 1227-बी ब्लाक क्रिस्चियन बस्ती सोनारी थाना सोनारी, पूर्वी सिंहभूमि जमशेदपुर, झारखण्ड, 2. मो0 मंसूर आलम पुत्र मो) इस्माइल निवासी गडवान पट्टी, आंगनवाड़ी केन्द्र के पास, कीताडीह, गोलमुरी थाना गोलमुरी, कमजुगसलाई टाटा नगर पूर्वी सिंहभूमि, जमशेदपुर झारखण्ड व 3. चेतन मुखी पुत्र राजू मुखी निवासी-हरिजन बस्ती, वर्मा माइन्स, थाना वर्मा माइन्स जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूमि झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया।

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध गांजे के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 65.772 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहन व जामा तलाशी से 02 अदद आधार कार्ड, 04 अदद मोबाइल फोन व कुल 970/- रू० नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0277/2024 धारा 8/20/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध गांजे के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 15000/- रु० नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी। अभियुक्तगण अजय आलोक मण्डल, मो० मंसूर आलम व चेतन मुखी ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारे पास जो ये दोनों गाड़िया हैं उनमे गांजा लदा है। हम लोग अधिक मुनाफा कमाने के लिए छिपकर अवैध गांजे को कम दामों में क्रय कर के अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते हैं। आज भी हम लोग इस अवैध गांजे को स्थानीय बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जाने हेतु आये थे परन्तु आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया।

Share this story