×

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, विद्युत टीआरडी विभाग ने सिग्नल विभाग को हराकर सेमिफाइनल में किया प्रवेश

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, विद्युत टीआरडी विभाग ने सिग्नल विभाग को हराकर सेमिफाइनल में किया प्रवेश

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चल रही दसवीं अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 22 नवम्बर, 2024 को वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां मैच आज विद्युत टीआरडी तथा सिगनल विभाग के बीच खेला गया।

टीआरडी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीआरडी की तरफ से अमन वर्मा ने 47 बाल पर 10 चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 75 रन बनाए एवं राजकुमार, आनंद और मिथुन ने 10-10 रनों का योगदान किया। सिग्नल विभाग की तरफ से अनुराग मिश्रा ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट, लवकुश ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट , सागर ने चार ओवर में 28 रन देखकर दो विकेट लिए तथा संदीप को एक विकेट प्राप्त हुआ।


156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग की पूरी टीम 14.3 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विद्युत टीआरडी ने 73 रन से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर अपने पूल से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिग्नल विभाग की तरफ से अनुराग मिश्रा ने 31 बॉल पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाएं ।विद्युत टीआरडी की तरफ से अनिल मिश्रा ने 1.2 ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट  लिये, मिथुन,  सुरेंद्र यादव और अरविंद यादव को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ। 47 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेलने वाले अमन वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी सुदेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।


T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में अगला मैच 24 तारीख को लेखा और मेडिकल तथा कार्मिक और सिगनल विभाग के बीच खेला जाएगा।

Share this story