
Varanasi News: बिजली की करंट की चपेट में आने से भैंस की हुई मौत
लोहता :स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में मंगलवार को अपराह्न लगभग 4 बजे बिजली के करंट के चपेट में आने से भैंस की मौत हो गयी।
भैंस मालिक सतीश राजभर ने बताया कि भैंस चराने के बाद वापस घर जाते समय छितौनी स्थित भगवती माई मंदिर के पास रोड के किनारे पावर हाउस मोड पर 11हजार वोल्ट की हाई टेंशन बिजली के खंभे से लगे तान में बिजली का करंट उतरा था।
जिसकी चपेट में आने से हमारी भैंस की मौत हो गई जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपया था।