Varanasi News: कैथी मारकंडेय महादेव धाम में गंगा में डूबने से युवक की मौत

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी मारकंडेय महादेव दर्शन करने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। कैथी मंदिर दर्शन करने आया युवक सूरज पटेल उम्र 25 वर्ष पुत्र गौतम पटेल सारनाथ की सरिया परशुरामपुर का निवासी था।
नहाते वक्त अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन करने आया था। जिनमें लकी, सोनू यादव, प्रमोद राजभर, मंगल राजभर, रोहित कनौजिया आदि लोग थे। फिर उनके दोस्तों ने कैथी चौकी पर सूचना दी।
सूचना पाकर कैथी चौकी के इंचार्ज काशीनाथ उपाध्याय चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकलवाया और उनके परिजनों को सूचना दी थाना प्रभारी ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।