×

Varanasi News: अचानक तबियत बिगड़ने से युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। चौबेपुर ग्राम सभा उकथी गांव निवासी विकास सोनकर उम्र 25 वर्ष की अचानक तबियत बिगड़ने पर वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भर्ती कराया गया था।

सोमवार इलाज के द्वारा शाम को मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उकथी गांव निवासी विकास सोनकर पुत्र नत्थू सोनकर 25 वर्ष की रहस्यमय परिस्थितियों में तबियत बिगड़ गयीं।

चार दिनों बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में मौत हो गयी। मौत के बाद परिजन अस्पताल से भाग निकले। सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी मनीषा देवी मायके मुनारी से भाग कर अस्पताल पहुचीं।

मनीषा की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को दो बच्चे है। एक पांच वर्ष व दूसरा 13 माह का है। पत्नी मनीषा का रो रो कर बुरा हाल है।

Share this story