Varanasi News: नामी-गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार
वाराणसी। नामी-गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से विज्ञापन करने वाले युवक-युवति से धोखाधड़ी से पैसा लेने से सम्बन्धित मामले में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता एस०ओ०जी० व थाना शिवपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, पम्पलेट, पासबुक, रजिस्टर, ट्रेनिंग लेटर व अन्य उपकरण बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशन मे,अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व में एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी व थाना शिवपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 177/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भा.द.वि. थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. नितिन कुमार उपाध्याय पुत्र चंद्रमणि उपाध्याय निवासी म0नं0 J-22/5A गली नं0- 3 जय प्रकाश नगर गोंडा गढ़ी मेडू उत्तर पूर्वी दिल्ली मूल निवासी ग्राम आनापुर भीखीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर उ०प्र० व अभियुक्ता 2. रेशमा पुत्री योगेन्द्र निवासिनी एस-10/245-एफ हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 03.05.2024 को समय 09.55 बजे वी. के. ग्रुप ऑफ कम्पनीज एस- 2/31-3ए भोजूबीर पंचकोशी मार्ग शिवपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका- अभियुक्त/अभियुक्ता द्वारा विभिन्न कंपनियों जैसे पारले जी, बिस्लेरी, अमूल डेयरी तथा एयरपोर्ट में प्राइवेट नौकरी दिलवाने का पंपलेट छपवाकर प्रचार-प्रसार करते हैं तथा पंपलेट पर छपे मोबाईल नंबर पर जो भी बेरोजगार संपर्क करता है उससे उसका मार्कशीट व अन्य डाक्युमेंट ऑनलाइन व्हाट्सएप पर मंगाकर नौकरी दिलाने का भरोसा देकर रुपया ले लेते हैं और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाकर व्हाट्सएप पर भेज देते हैं। इन लोगों की कंपनी कहीं रजिस्टर्ड नहीं है। अभियुक्त/अभियुक्ता अपने साथ ऑफिस में चार अन्य लड़कियों को आफिस के कार्य हेतु छः-सात हजार रूपये प्रति महीने की नौकरी पर रखे हैं जो लगभग 02 महीनों से कार्य कर रही हैं। अभियुक्त/अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच मे फर्जी कंपनी खोल कर हम लोग बेरोजगार लोगों को झांसे में लेकर उनको फर्जी ज्वाइनिंग ट्रेनिंग लेटर देकर पैसे अपने बैंक के खाता में और अपने ऑफिस के नौकर संदीप जो चंदौली का रहने वाला है उसके खाते में भी मंगवा लेते हैं। कभी-कभी अभियुक्त नितिन उपाध्याय अपने पिता के बैंक खाते में भी पैसा मंगवा लेता था।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-
1. नितिन कुमार उपाध्याय पुत्र चंद्रमणि उपाध्याय निवासी म0नं0 J-22/5A गली न0-3 जय प्रकाश नगर गोंडा गढ़ी मेडू उत्तर पूर्वी दिल्ली मूल निवासी ग्राम आनापुर भीखीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर उ०प्र० उम्र करीब 22 वर्ष।
2. रेशमा पुत्री योगेन्द्र निवासिनी एस-10/245एफ हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः स्थान वी. के. ग्रुप ऑफ कम्पनीज एस-2/31-3ए भोजूबीर पंचकोशी मार्ग शिवपुर वाराणसी, दिनांक 03.05.2024 समय 09.55 बजे।
बरामदगी का विवरण-
दो अदद लैपटाप, एडाप्टर, पांच अदद एण्ड्रायड मोबाईल, पांच अदद की-पैड मोबाईल, दो अदद बैंक पासबुक, एक अदद बैनर, 2937 अदद पंपलेट, एक अदद नेम प्लेट लकड़ी का, एक अदद रजिस्टर, 27 अदद ज्वाइनिंग लेटर व ट्रेनिंग लेटर, एक अदद लैंडलाइन फोनसेट, दो अदद एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर राउटर मय चार्जर।