×

Varanasi News: विश्‍व मुख स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। बरेका महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्‍तव के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डा. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय बरेका के सभागार कक्ष में विश्‍व मुख स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर मुख व दंत सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करते हुए प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. देवेश कुमार ने बताया कि प्रत्‍येक वर्ष दिनांक 12 सितम्‍बर को मुख (ओरल) के बहुआयामी प्रकृति को सजो कर रखने के लिए विश्‍व मुख (ओरल) स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि इसके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य को बनाये रखा जा सके।

इस वर्ष के विश्‍व मुख स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का नारा है ‘’एक प्रसन्‍न मुख शरीर को भी खुश रखता है’’। स्‍वस्‍थ मुख के मुस्‍कुराहट से आसपास का वातावरण भी प्रसन्‍नचित्‍त रहता है । 

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

इस अवसर पर बरेका चिकित्‍सालय में कार्यरत दन्‍त सर्जन डा. अर्चना सिंह द्वारा व्‍यक्ति के अच्‍छे मुख स्‍वास्‍थ्‍य को सुरक्षित करने के लिए ज्ञान, उपकरण और आत्‍मविश्‍वास से सशक्‍त बनाने के लिए व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत किया गया ।

दन्‍त सर्जन ने दांत व मुख संबंधी बीमारियों के रोकथाम व नियंत्रण पर चिकित्‍सकीय उपचार के साथ-साथ सही ढंग से ब्रश करने, मसूढ़े स्‍वस्‍थ रखने के उपाय, हर छ: माह पर दंत परीक्षण, खान-पान व चिपचिपे खान-पान के बाद विशेष ध्‍यान देने पर बल दिया।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

कार्यक्रम में मण्डल चिकित्साधिकारी डा. सौरभ सागर , सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी सहित चिकित्‍सालय के पैरामेडिकल स्‍टाफ श्रीमती राजेन्‍द्र प्रसाद, शिवेन्‍द्र नवल, सोमनाथ हेमब्रम, बृजेश कुमार पटेल, हरीश कुमार, सुमित कुमार शर्मा, नितेश्‍वर सरोज, अतुल कुमार साहू, रघुवर दयाल, साधु राम, दुर्गेश नन्‍दन श्रीवास्‍तव, अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, एलिस कुजूर, राम कुमार, धर्मेन्‍द्र सिंह सहित काफी संख्या में कर्मचारियों ने इस स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लाभ उठाया।

Share this story