Varanasi News: छठ पूजा महापर्व के लिए महिलाओं ने बनाया बेदी

Varanasi News: छठ पूजा महापर्व के लिए महिलाओं ने बनाया बेदी
Varanasi News: छठ पूजा पर महिलाओं ने गंगा नदी के किनारे कैथी गंगा गोमती संगम घाट, मार्कंडेय महादेव घाट, गोरीशंकर महादेव ढकवां, चंद्रावती, रामपुर, मौनी बाबा घाट गौरा उपरवार,शिवदशा़, सरसौल बलुआ घाटों पर छठ पूजा के लिए घाटों पर बेंदीयां बनाकर उस पर अपने नामों का चिन्हांकन किया। इसी तरह छित्तमपुर गांव स्थित नैपाली भगवती धाम के पोखरे,धौरहरा गोमती नदी के तट पर महिलाओं ने बेदिया बनाई।
महिलाएं छठ पूजा के लिए चौबेपुर, धौरहरा, मुनारी, सोनबरसां, भगतुआ ,उमरहां, गौरा कलां, जाल्हूपुर आदि कस्बों में पूजन की तैयारी के लिए जमकर खरीदारी की। वही धौरहरा की रूबी चौबे ने बताया कि उनका परिवार बरसो से गोमती नदी में छठ पूजा के लिए आ रहा है। उनके मायके में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन ससुराल में उन्होंने इस व्रत की शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि छितमपुर तालाब के किनारे उन्होने पक्की बेदी बना ली है। ताकि पूजा करने में आसानी हो। सोनू चौरसिया व प्रीति सेठ ने बताया कि वे हर बार मिट्टी की कच्ची बेदी ही बनाते है ताकि लोगों को दिक्कत न हो। जहां उन्हें सुविधाजनक जगह दिखती है वे वही बेदी तैयार कर लेती है।