×

Varanasi News: वाराणसी में रहस्यमयी परिस्थितियों में महिला की मौत, दाह संस्कार करने जा रहे थे लोग, पहुंच गई पुलिस

Varanasi News: वाराणसी में रहस्यमयी परिस्थितियों में महिला की मौत, दाह संस्कार करने जा रहे थे लोग, पहुंच गई पुलिस

वाराणसी। वाराणसी में रहस्यमयी परिस्थितियों में 35 वर्षीय सीमा की मौत हो गयी है। जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्थ टोला की रहने वाली महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी। बुधवार की शाम ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के दास संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम से जांच करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मौके पर उपस्थित पुलिस भी जानकारी नहीं दे पाई की महिला की मौत कैसे हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है। क्षेत्र में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। मृत महिला के पति सुनील गुप्ता ने गत वर्ष पूर्व फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। महिला 3 बच्चों की मां बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे महिला के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे के आसपास सीमा ने अपनी भाभी से मोबाइल से बात किया था।फिर शाम को सूचना मिली कि  सीमा की मौत हो गई।

Varanasi News: वाराणसी में रहस्यमयी परिस्थितियों में महिला की मौत, दाह संस्कार करने जा रहे थे लोग, पहुंच गई पुलिस

हालांकि इस मामले में मायके पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है की चन्दौली जिले के मुगलसराय काली महाल स्थित आनंद नगर के निवासी संकट प्रसाद की पुत्री सीमा का विवाह 17 वर्ष पूर्व भारद्वाज जी टोला के राम आशीष गुप्ता के पुत्र सुनील गुप्ता के साथ हुआ था। पति की मौत हो जाने के बाद सीमा अपने तीन पुत्रियों के साथ ससुराल में रहती थी। लेकिन सास से सीमा का हमेशा विवाद होता रहता था। वहीं कुछ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सीमा की जहर खाने से मौत हुई है।


सभी लोग तरह तरह के अनुमान लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका के पिता का कहना है कि सीमा के मौत के बाद उसकी छोटी लड़की 10 वर्षीय खुशी ने फोन करके अपने नाना को बताया कि मेरी मां की हत्या कर दी गयी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है उसके बाद ही किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट - साजन अग्रहरी

Share this story