×

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुरेश करवल गिरफ्तार

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुरेश करवल गिरफ्तार

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुरेश करवल गिरफ्तार

थाना चौबेपुर की पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 266/21 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी सुरेश करवल पुत्र हरिकेश निवासी परानापुर कंजडबस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।

दबिश देकर आज दिनांक-15.03.2024 को समय करीब 08.55 बजे वारंटी के घर ग्राम परानापुर कंजड़बस्ती थाना चौबेपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारंटी का विवरण

सुरेश करवल पुत्र हरिकेश निवासी परानापुर कंजडबस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 विजय शंकर यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

3. हे0का0 राम सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

Share this story

×