×

Varanasi News: थाना सिगरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Varanasi News: थाना सिगरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Varanasi News: थाना सिगरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

 पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0054/2024, धारा 498ए/304 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील कुमार बिन्द पुत्र रामजी नि० म०न० डी 59/321 ए शिवपुरवा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष को शिवपुरवा पोखरा के पास थाना सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बन्धित अभियोगः- मु0अ0स0 0054/2024 धारा 498ए/304 भा०द०वि० व 3/4 डीपी एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र

सुनील कुमार बिन्द पुत्र रामजी निवासी- म०नं0- डी 59/321 ए शिवपुरवा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान एवं दिनांक स्थान

थाना सिगरा क्षेत्र के पास शिवपुरवा पोखरा, दिनांक 13.03.2024 |

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 नीलेश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी। 

4. का0 जयप्रकाश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story