Varanasi News: विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
वाराणसी। चौबेपुर,डुबकीया,धौरहर,मुनारी सोनबरसा, चंद्रावती,सहित अन्य कस्बे मे मंगलवार को शिक्षण संस्थानों कल कारखाने पावर हाउस मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित कई प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई तथा लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों में पूजन अर्चन कर शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा तर सुख समृद्धि की कामना किया तथा प्रतिष्ठान में फल फूल लित होकर धन-धान्य पर अपनी कृपा बनाएं रखने की कामना व आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी तरह से उगापुर उपकेंद्र के एसडीओ अजित कुमार अवर अभियंता आदित्य पाण्डेय सहित तमाम कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई तथा प्राइवेट आईटीआई संस्थाओ पर निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी रोहित तिवारी दिलीप सेठ जमुना मौर्या, रमाशंकर मौर्या सहित आदि भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर लोगो ने आशीर्वाद की कामना की इस मौके पर संस्थाओ के कर्मचारी सहित आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।