×

Varanasi News : ग्रामीणों ने बकरी लेकर भाग रहे चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

Varanasi News : ग्रामीणों ने बकरी लेकर भाग रहे चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

 वाराणसी  वाराणसी के चौबेपुर  स्थानीय बाजार के निवासी छटटू गुप्ता की एक बकरी दरवाजे पर खुटे में बंधी थीं। तभी वह से गुजर रहे टेम्पो सवारों की निगाह उस पर पड़ गयी।

तभी साइड मे  एक जगह टेम्पो को रोककर बकरी लादकर टेम्पो सवार बाबतपुर की तरफ भागने लगे। जब वह भाग रहे थे  तभी  छट्ट गुप्ता की नजर उन सब पर पड़ गयी और उनके शोर मचाने पर ग्रामीण  दौड़कर उन चोरों का पीछा करने लगे तभी कादीपुर रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने के कारण टेम्पो रुक गया।

उसमे से एक युवक कूदकर  बहुत दूर भाग निकला। तभी ग्रामीणों ने टेम्पो में सवार दो लोगो को बकरी सहित धर दबोचा।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

फिर दोनों चोरों को अच्छे से पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों लोगों की उम्र कम ही बताई जा रही है, सुरेंद्र चौहान 25 वर्ष व कर्ण विश्वकर्मा 14 तोहफापुर के निवासी है।

Share this story