×

Varanasi News: वीर गाथा विजेता सोनाक्षी का घर वापसी पर जोरदार स्वागत

vfcx

Varanasi News: वीर गाथा विजेता सोनाक्षी का घर वापसी पर जोरदार स्वागत

चौबेपुर वाराणसी ग्राम सभा गौरा उपरवार प्राथमिक विद्यालय की कक्षा चार की छात्रा सोनाक्षी सुपुत्री महेंद्र राम जिसका चयन वीर गाथा पुरस्कार के लिए किया गया था उसको नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया व दस हजार रुपए का चेक प्रदान किया। सोनाक्षी अपनी कक्षा अध्यापिका कविता तिवारी व उनके पति अपूर्व कुमार तिवारी के साथ नई दिल्ली गई थी और आज शनिवार को वापस आई है। नई दिल्ली में सभी लोग गणतंत्र दिवस परेड भी देखे।

xzx

वापस आने पर चौबेपुर बाजार के मार्कण्डेय आई0टी0आई0 में समस्त स्टॉफ ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात गौरा उपरवार गांव के प्रवेश द्वार ब्रह्म बाबा के पास मार्कण्डेय आई०टी०आई० के निदेशक अरुण कुमार तिवारी जी, प्राथमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक वीरेंद्र राम, अन्य अध्यापक गण, सोनाक्षी के घर व गांव वालों ने बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

Share this story