Varanasi News: वाराणसी जिलाधिकारी का आदेश, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद

Varanasi News: वाराणसी सहित आसपास के जिलों में भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है दोपहर में घर से निकलना नामुमकिन सा हो गया है। जिसको लेकर वाराणसी जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें जिलेभर के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
वही BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव के अनुसार दिन में तीखी धूप होने के साथ ही उमस भी बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। तीन चार दिनों के बाद से एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार हैं।
15 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश
तापमान की अगर बात करे तो तीन दिन पहले तक अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो मंगलवार को 39.6 रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां मंगलवार से शुरू हो गईं।
जिले के सभी परिषदीय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयां में 16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। 16 जून से स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होगी। बेेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षण कार्य बंद रहेंगे।
शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारी समय के अनुसार विद्यालय पहुंच कर विभागीय कार्य करेंगे।