×

Varanasi News: वाराणसी प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही दिशा निर्देश से अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही कर सील की जा रही

d

Varanasi News: वाराणसी प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही दिशा निर्देश से अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही कर सील की जा रही 

Varanasi News: वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा आज दिनांक 12.12.23 को अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही
 

वार्ड-नगवां: वार्ड-नगवॉ  अन्तर्गत  श्री आशुतोष सिंह पुत्र श्री चन्द्रधर नरायन सिंह द्वारा भवन सं0-एन-1/69, नगवॉ (आरडियल नर्सिंग क्लास के सामने) जिला-वाराणसी में लगभग 50‘ × 100‘ के  क्षेत्रफल में भूतल पर कालमों का निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत  धारा-27, 28(1) व 28(2) के अन्तर्गत दिनांक 22.08.2023 को नोटिस की कार्यवाही की गयी एवं श्री अवधेश कुमार कौशिक एवं श्रीमती किरन कौशिक द्वारा आ0सं0-441, मौजा-ककरमत्ता, पॉपुलर हास्पिटल, जिला-वाराणसी में पूर्व निर्मित पॉपुलर हास्पिटल के पीछे हास्पिटल से सटे लगभग 87‘ × 90‘ के क्षेत्रफल में बेसमेन्ट का निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध दोनों प्रकरणों में प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(1) व 28(2) के अर्न्तगत दिनांक 18.08.2023 को नोटिस की कार्यवाही की गयी। दोनों निर्माणकताओं द्वारा चोरी छिपे अवकाश एवं रात्रि काल में किये जा रहे अनधिकृत निर्माण को आज दिनांक 12.12.2023 को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी हेतु सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 

Aaj Ka Rashifal 13 December: वृषभ, मिथुन और कर्क राशि वालों को मिलेंगे अच्छे अवसर, पढे कैसा होगा आज आपका दिन

Today Gold Price In India:भारत मे आज 13 दिसम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?आज भारत में सोने के दाम

Petrol-Diesel Price Today 13 December 2023: घर से निकलने से पहले जाने पेट्रोल डीजल का दाम, जाने अपने शहर के पेट्रोल डीजल का भाव

Share this story

×