Varanasi News: बनारस स्टेशन से 6 दिन चलेगी वंदे भारत, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना ये है शेड्यूल
![Varanasi News: बनारस रेलवे स्टेशन से सप्ताह में 6 दिन नई वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा, इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/080fa961d40bfafcdcdff5f665ef03ee.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
Varanasi News: बनारस रेलवे स्टेशन से सप्ताह में 6 दिन नई वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा, इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 22415/22416 का रैक भी चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से शुक्रवार को वाराणसी पहुंच गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसंबर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
वंदे भारत का रैक कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में पहुंच गया है। उसे आरपीएफ कैंट पोस्ट के एसआई व कांस्टेबल इसकी निगरानी कर रहे हैं। 18 दिसंबर को पीएम इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शुभारंभ वाले दिन ट्रेन कैंट से चलेगी। इसके बाद 22415 बनारस-नई दिल्ली सेमी हाईस्पीड ट्रेन सुबह छह बजे से बनारस स्टेशन से खुलेगी। 7.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
ट्रेन प्रयागराज से 7.39 पर खुलेगी, जो 9.32 बजे कानपुर पहुंचेगी, यहां चार मिनट के ठहराव के बाद 9.36 बजे रवाना होगी, दोपहर 2.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 22416 दिल्ली-बनारस वंदे भारत अपराह्न 3 बजे दिल्ली स्टेशन से खुलेगी, 3.35 बजे चिपियाना होते हुए देर शाम 7.18 कानपुर